Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया

Share This News

गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान में मुख्य अथिति अमरजीत सिंह सलूजा द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया एवं भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् जैसे नारों से वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंजायेमान हो गया।

मौके पर मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा के साथ कॉलेज के निर्देशक विकास खेतान, ध्रुव सोंथालीया,प्रमोद कुमार,जोरावर सिंह सलूजा,रूबी खेतान, विभा सोंथालीया भी मौजूद रहे।
प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने स्वागत भाषण एवं पुष्पगुच्छ के साथ अथितियों का सम्मान किया एवं अपने ओजस्वीपूर्ण आशीर्वचन के द्वारा प्रशिक्षुओं को अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए घर समाज एवं देश के प्रति अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने भी अपने वक्तव्य से युवाओं को तथा वहाँ उपस्थित सभी सम्मानित
अतिथि गण को देश की उपलब्धि बताते हुए अपने कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए उत्साहित किया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के द्वारा विविध एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम समन्वयन सहायक व्याख्याता डॉ सुधांशु शेखर ज़मैयार एवं आशीष राज के द्वारा पूर्ण समर्पण के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सहायक व्याख्याता हरदीप कौर के साथ महाविद्यालय के अन्य सभी व्याख्याता गण, सभी शिक्षकेतर कर्मी अजय रजक,मनीष जैन,जय किशोर शाही, सुशील आदि ने अपनी महती भूमिका अदा की।

Exit mobile version