Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह नवोदय विद्यालय में पेड़ से लटकी मिली 11 वीं के छात्र की लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Share This News

गिरिडीह के गांडेय स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय में 11 वीं के छात्र की पेड़ से लटकती हुई लाश बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक छात्र की पहचान राजधनवार के महेशमरवा गांव निवासी 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव के रूप में की गई।

घटना की जानकारी सबसे पहले कुछ छात्रों को मिली, जिन्होंने तुरंत विद्यालय प्रबंधन को सूचित किया। प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पेड़ से उतारा गया। इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों की प्रताड़ना के कारण रामप्रसाद ने आत्महत्या की है।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के समझाने पर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है और जांच में जुट गई है। वहीं कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version