गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जैसे ही इसकी खबर मुल्लेवासियों को मिली तो शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वंही मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाबत बताया गया की शनिवार की दोपहर कुछ लड़के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी की और घूमने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान उक्त युवकों की नजर नदी पर स्थित पत्थर के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। फिर मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। वही पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।