Site icon GIRIDIH UPDATES

वृद्ध महिला से अपराधी ने की छिनतई, होमगार्ड की मदद से हुआ गिरफ्तार

Share This News

शहरी क्षेत्र के मकतपुर के शांति भवन रोड स्थित सेंट्रल बैंक के सामने एक वृद्ध महिला सावित्री देवी से एक व्यक्ति ने पैसों से भरा थैला झपट कर भाग गया। हालाँकि स्थानीय लोग एवं सेंट्रल बैंक में तैनात होमगार्ड की मदद से पैसा लेकर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार अरगाघाट निवासी सावित्री देवी पेंशन की पैसा निकासी को लेकर मकतपुर शांति भवन के बगल में स्थित सेंट्रल बैंक आई हुई थी

वहां उन्होंने 31 हजार रुपए की निकासी की जिसके बाद 10 हज़ार रुपए इंडियन ओवरसीज बैंक में अपने बच्चों के अकाउंट में जमा की। वहां के बाद वृद्ध महिला बचे हुए 21 हज़ार रुपए थैला में रखकर सब्जी खरीद रही थी इसी दरमियान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरुखा निवासी विकलांग संतोष पंडित अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से गुजर रहा था जिन्होंने पैसों से भरा थैला झपट लिया और फरार होने लगा जिसके बाद महिला ने हो-हल्ला किया।

इसी दरमियान सेंट्रल बैंक में गार्ड की पोस्ट पर तैनात मनोज कुमार चौबे ने अन्य लोगों की मदद से पैसा लेकर भाग रहे संतोष पंडित को पकड़ लिया जिसके बाद इसकी सूचना टाइगर मोबाइल और नगर थाना पुलिस को दी गई। पकड़े जाने के बाद संतोष पंडित ने 7 हज़ार रुपए महिला को दे दिया और बाकी के पैसे स्कूटी की डिक्की में छुपा रखा था।

हालांकि बाद में पुलिस पहुंची और डिक्की के पैसे को भी बरामद कर महिला को सौंप दिया। इस बाबत भुक्तभोगी महिला सावित्री देवी ने बताया कि बैंक से निकल कर जब सब्जी ले रही थी इसी दरमियान पेसो से भरा झोला लेकर फरार हो गया। इधर संतोष पंडित ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसे पैसों से भरा थैला सड़क पर पाया जिसके बाद उन्होंने उसे उठा लिया।

Exit mobile version