विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस बार 2 माह का है. आज मेले का 22वां दिन हैं. मलमास लगे 8 दिन हो चुके है. जिला प्रशासन कांवरिया पथ पर कांवरियों की सेवा करने के लिए मुस्तैद है.
हालांकि मलमास लगने के वजह से कांवरियों की भीड़ में कमी देखने को मिल रही है.बता दें कि सुल्तानगंज से देवघर तक 105 किलोमीटर कच्ची पथ से आज भी 20 से 25 हजार कांवरिया बंधु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे है.
इसमें कुछ बासन से भी जानते हैं. 105 किलोमीटर कांवरिया पथ का 55 किलोमीटर बांका जिले में पड़ता है जो धौरी से दुम्मा तक है. 55 किलोमीटर पर बांका जिला प्रशासन कांवरियों की सेवा में लगे रहते हैं.