Site icon GIRIDIH UPDATES

RNPL क्लब द्वारा आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

Share This News

RNPL द्वारा आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का समापन हो चुका है। फाईनल मैच के बाद रंगारंग कार्यक्रम के साथ ये इवेंट खत्म हुआ जिसमें शामिल हुए सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन राजेंद्र नगर पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया। ओपनिंग सेरेमनी की तरह क्लोजिंग में भी इस मैदान के इतिहास की झलकियां दिखाई गईं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह (डायरेक्टर सुभाष ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट), ऋषि सलूजा ( डायरेक्टर दिल्ली पब्लिक स्कूल), संजय सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, आशीष कुमार, अनिल कुमार,डॉ. सुमन कुमार शामिल रहें। RNPL द्वारा आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पांच दिनों तक चला जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया। ग्राउंड में आये फैंस इस क्लोजिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाया।

RNPL डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के फाइनल मुकाबले में निमियाघाट टाको की टीम ने पवन पेंथर को सात विकेट से हराया। 10 ओवर के मुकाबले में पवन पेंथर ने बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाए। निमियाघाट टाको की ओर से राजू ने 3 और महफूज आलम ने 2 व चितरंजन , दीपांजन दास ने एक – एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए निमियाघाट टाको की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर जीत हासिल की। रोहित सिंह ने 37, विक्की ने 31 रन बनाए। पवन पेंथर की ओर से शादाब, विकास और आमित ने एक – एक विकेट लिए। राजू को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वहीँ अंपायर की भूमिका में उदय सिंह और अविनाश यादव रहें।
विनर एवं रनर टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version