Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में आज गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। उपस्थित कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी उन्होंने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी अंग्रेजों की लाठी डंडे खाए थे और कई दिनों तक जेल में रहकर भी अपना हौसला को बुलंद रखा और देश को आजादी दिलाई थी, आज हम सभी को उनसे सीख लेने की आवश्यकता है।

मौके पर, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा , युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, जिला सचिव प्रोफेसर मंजूर अंसारी,योगेश्वर महथा , अनिल चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, सोहेल, सुजीत मंडल, राजीव रंजन ,दिनेश विश्वकर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version