जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कृषि उत्पादन केंद्र बाजार समिति में संचालित स्ट्रांग रूम, रिसीविंग सेंटर और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। यहां विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराएं।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पार्किंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, सीटीटीवी निगरानी कक्ष सहित सभी जरूरी व्यवस्था की भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने मतदान दल रवानगी, वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।