Site icon GIRIDIH UPDATES

भारी बारिश के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह, खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

Share This News

गिरिडीह। ईद मिलादुन्नबी का त्योहार गिरिडीह में खून हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि बारिश ने त्योहार के रंग को थोड़ा फीका जरूर किया। मगर भारी बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। लोगों ने खूब जोश व खरोश के साथ ईद मिलादुन्नबी के त्योहार मनाया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया।

मोहम्मदी जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। बारिश के बीच ही बच्चे नौजवान बड़े बुजुर्गों ने जुलूस में शामिल होकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बांटी। हाथों में इस्लामिक झंडे को लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए और सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद किए।

इस अवसर पर शहर भंडारीडीह, बिशनपुर, मोहनपुर, बोडो, मौलाना आजाद चौक, बरवाडीह, कोलडीहा समेत अन्य इलाकों से जुलूस निकाला गया। बताते चलें कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। लोग एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हैं और आपस में खुशियां मनाते हैं।

Exit mobile version