गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने गिरिडीह पुलिस की मदद से बगोदर थाना क्षेत्र से स्प्रिट लदे दो पिकअप वैन को पकड़ा है। दोनों पिकअप वैन से 75 गैलन में लगभग 3 हजार लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया है।
कारवाई के दौरान मौके पर से दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उत्पाद विभाग ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि हजारीबाग के बरही इलाके से स्प्रिट को वाहनों में लोड कर गिरिडीह के इलाके में भेजा जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में बगोदर थाना अंतर्गत जांच अभियान के दौरान संदेह प्रतीत होने पर दो पिकअप वाहनों को रोका गया। वाहनों का जांच करने पर उनमें स्प्रिट भरा हुआ 75 गैलन बरामद किया गया।
इस संबंध में पुलिस के कहना है कि इस मामले में विधि सम्मत कारवाई करते हुए दोनों चालकों को जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक स्प्रिट के इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।