Site icon GIRIDIH UPDATES

बराकर में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली सहायता राशि

Share This News

गिरिडीह के बराकर नदी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 3-3 लाख का चेक दिया। इससे पहले जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा चारों मृतक के परिजनों को राज्य सरकार के आपदा राहत कोष से एक-एक लाख का चेक दिया गया था।

आपको बता दें कि 5 अगस्त की रात को रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट नामक बस को काफी लापरवाही से तेज गति से चलाया जा रहा था। बराकर पहुंचते ही स्पीड के कारण चालक संतुलन खो बैठा, जिस वजह से बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी थी।

घटना के बाद बाबाधाम से लौट रहे बिहार के कांवरियों, स्थानीय होटल के मालिक कर्मी, स्थानीय ग्रामीण, सदर विधायक, डीसी-एसपी के साथ कई राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत के बाद सभी को बस से बाहर निकाला था। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version