गिरिडीह शहरी क्षेत्र के हुट्टी बाजार स्थित महादेव तालाब रोड तड़िया दुर्गा मंडप में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। आज भव्य कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत की गई।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और युवतियां पीला वस्त्र धारण कर सर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए बरगंडा नया पूल पहुंची जहां से जल लेकर महिलाएं और युवतियां वापस महादेव तालाब रोड तड़िया दुर्गा मंडप पहुंची।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुर्गा मंडप समिति के सदस्य कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की 21 फरवरी को कलश यात्रा और वेदी पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा।
दूसरे दिन 22 फरवरी और तीसरे 23 फरवरी को चंडी पाठ और संध्या को भद्रा आरती किया जाएगा। वहीं 24 फरवरी को चौथे दिन चंडी पाठ के बाद प्राण प्रतिष्ठा पिंडी हवन और कन्या पूजा एवम आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा। अंतिम दिन 25 फरवरी को भव्य भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समापन होगा।