गिरिडीह झारखण्ड

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कल कलश स्थापना के साथ होगा शुभारंभ

Share This News

गिरिडीह शहरी इलाके के हुट्टी बाजार स्थित महादेव तालाब रोड तड़िया दुर्गा मंडप में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 21 फरवरी बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए दुर्गा मंडप समिति के सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 फरवरी से 25 फरवरी तक दुर्गा मंडप प्रांगण में प्रत्येक दिन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. बताया गया की 21 फरवरी को कलश यात्रा के बाद वेदी पूजन होगा. अनुष्ठान के दूसरे दिन 22 फरवरी और तीसरे 23 फरवरी को चंडी पाठ और संध्या को भद्रा आरती किया जाएगा.

वहीं 24 फरवरी को चौथे दिन चंडी पाठ के बाद प्राण प्रतिष्ठा पिंडी हवन और कन्या पूजा एवम आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा. अंतिम दिन 25 फरवरी को भव्य भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समापन होगा.

बताया गया की भव्य कलश यात्रा की शुरुआत ताडिया दुर्गा मंडप से होगी और संकट मोचन मंदिर होते हुए बस स्टैंड के रास्ते नाराज चौक, टावर चौक, मधुबन वेजिस होते हुए उसरी नदी के नया पुल के रास्ते जल उठाया जाएगा. जल उठाने के बाद कलश यात्रा इसी मार्ग से वापस अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.