Site icon GIRIDIH UPDATES

पुलिस लाइन ग्रांउड में RNPL क्लब द्वारा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्धाटन

Share This News

गिरिडीह जिले के बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में RNPL क्लब के द्वारा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में संजय सिंह, ऋषि सलूजा, मोहन तुरी, रवि राज, साहिल कुमार और RNPL क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के पश्चात RNPL क्लब और भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के द्वारा बसंत कुमार और रूमी कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। टूर्नामेंट की शुरुआत के पूर्व अतिथियों द्वारा शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई।

बताया गया कि RNPL क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता रहा है कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ती है। और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है तथा इस तरह के आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं बल्कि क्षेत्र की एकता और भाईचारे को भी मजबूत करता हैं।

आज का पहला मैच पवन पैंथर बनाम मोहन बगान के बीच खेला गया। जिसमें पवन पैंथर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खो कर 116 बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान विवेक सिन्हा 33(16) रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहन बगान की टीम सिर्फ 75 रन ही बना सकी। पवन पैंथर ने इस मैच को 41 रनों से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच निराला कुमार रहे जिन्होंने 26 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके।

अंपायर की भूमिका निभाई अनुभवी मेराज खान और प्रकाश कुमार ने तथा स्कोरर बादल सिंह रहे।वहीं आज खेले गए दूसरा मैच राधा मार्बल बनाम MCC के बीच हुई। राधा मार्बल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 102 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान फराज़ का 40(17) रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा मार्बल की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी। MCC ने इस मैच को 15 रनों से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच फराज़ रहे जिन्होंने 40 रन बनाने और साथ ही 1 विकेट भी झटके।
अंपायर की भूमिका में अनुभवी प्रेम चौरसिया और मीनू सिंह ने योगदान दिया।

Exit mobile version