Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बाइक से जोरदार टक्कर के बाद पेड़ से जा टकराई स्काॅर्पियों, हादसे में छ: लोगों की मौत

Share This News

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गिरिडीह – डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन और बाईक के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस घटना में छः लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी है। घटना देर रात की है।

घटना के बाद पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर मधुबन थाना में रख कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजनें की तैयारी में जुट गयी है। घटना के बाबत बताया गया कि गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन और बाईक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। बाइक से टक्कर के बाद स्कोर्पियों पेड़ से जा टकराई।

इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और घटना में मौक़े पर ही छः लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बाईक सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में की गयी है, जबकि स्कोर्पियो सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में की गयी है। एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम मृतकों के परिजनों से सम्पर्क करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version