गिरिडीह में एक सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस में महज 24 घंटे के भीतर किया है। इस हत्याकांड़ की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस के साथ लोगों के भी होश उड़ गए। यह पुरा मामला पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड से सामने आया है। जहाँ एक पत्नी ने अपने पति की पहले गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया, फिर बाद में इस पुरे मामले को दबाने के लिए साड़ी का फंदा बनाकर अकेले ही अपने पति को फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने इस पुरे मामले का खुलासा कर लिया और आरोपी पत्नी कुमकुम देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुरा मामला यह है की गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड में शनिवार की सुबह मिथलेश कुमार नामक एक युवक का शव उसके घर पर फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद जब पुलिस में मृतक के पत्नी कुमकुम देवी से पूछाताछ की तो उसने बताया की उसका पत्नी नशे का सेवन करता था और थोड़ा तनाव में रहता था। शुक्रवार की रात को घर में खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो देखा तो पाया की उसका पति फंदे से लटका हुआ था।
मिथलेश के आत्महत्या की कहानी सुनकर पुलिस को थोड़ा शक हुआ। फिर पुलिस ने मामले की तह तक जाने की कोशिश की और आस – पास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दिया। पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ चौकाने वाले तथ्य सामने आये। फिर पुलिस मिथलेश के घर पहुंची और मिथलेश की पत्नी कुमकुम देवी से पूछताछ शुरु किया तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपने पति की हत्या की थी और इस पूरी घटना को आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया था।