गिरिडीह क्षेत्र में देव लोक के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुई। शहर स्थित नगर निगम, मोटर गैरेज, बस स्टैण्ड, रिक्शा व अॉटो रिक्शा, छोटे बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान सहित चौक-चौराहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रख पूजा की गई।
वही प्रतिमा विसर्जन के लिए भक्तों ने शोभायात्रा निकाला। जिला प्रशासन की देखरेख में विश्वकर्मा पूजा शांति व सौहार्द के बीच संपन्न हो गई। वहीं गिरिडीह शहरी क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की पूर्णाहुति के बाद बुधवार को लोगों ने शोभायात्रा निकाल कर गुलाल खेलते हुए गाजे-बाजे के साथ उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया।