गिरिडीह झारखण्ड

द केरला स्टोरी को गिरिडीह में मिल रहा भरपूर समर्थन, शालिनी वैश्कियार के नेतृत्व में सौ युवतियों व महिलाओं ने देखी फ़िल्म

Share This News

लव जिहाद को लेकर बनाई गई फिल्म द केरला स्टोरी को शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं। आज इसी क्रम में भाजपा नेत्री सह गिरिडीह महिला चौपाल की अध्यक्ष शालिनी वैश्कियार के नेतृत्व में आज सौ अधिक महिलाओं और युवतियों ने गिरिडीह के स्वर्ण सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी को देखा। इस दौरान सभी महिलाओं और युवतियों का शालिनी वैश्कियार द्वारा भगवा गमछा ओढ़कर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहीं फ़िल्म के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए।

भाजपा महिला मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शालिनी ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बिना गोली और बम के देश में आतंकवाद फैलाया जा रहा है। श्रीमति वैश्कियार ने कहा कि फिल्म में इस तथ्य को भी प्रदर्शित किया गया है कि किस तरह से बालिकाओं का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने इस फिल्म को वास्तविकता से परिचित कराने तथा धर्मान्तरण एवं आतंकवाद के विरूद्ध जनजागरूकता को बढ़ावा देने वाली बताया। क्यूँकि महिलाएँ परिवार में संस्कार निर्माण का आधार होती हैं अतः उनका भी यह चलचित्र देखना उतना ही आवश्यक है जितना आज की युवतियों को इस चलचित्र को देख कर जागरूक एवं सावधान होना।

साथ ही साथ भाजपा नेत्री ने झारखण्ड सरकार से मांग किया की इस फिल्म को मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की तर्ज पर टैक्स फ्री किया जाए।
इस अवसर पर डॉ. पुष्पा सिन्हा,प्रो. आरती वर्मा, सोना प्रकाश,संगीता वैश्कियार,लक्ष्मी पांडेय, रूबी गुप्ता, पुष्पा वर्मा, प्रिया, ललिता बरनवाल, मंजु साहू, सीमा साहू, सीमा बरनवाल, रेखा टारको, रश्मि टारको आदि के साथ कई छात्राएँ उपस्थित थीं।