Site icon GIRIDIH UPDATES

नदी किनारे की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, सीओ के नेतृत्व में की गई कारवाई

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह डुमरी रोड किनारे बक्सीडीह मौजा में छछंदो नदी के किनारे भू माफियाओं द्वारा अतिक्रण कर बेचे गए सरकारी जमीन गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चला। सदर अंचल के सीओ मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पचम्बा पुलिस के सहयोग से चलाए गए अभियान के तहत नदी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ मोहम्मद असलम ने बताया कि छछंदो मौजा स्थित खाता नंबर 7 प्लॉट नंबर 262 अंतर्गत सरकारी जमीन नदी की है। भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर नदी का स्वरूप ही बदल दिया गया है। भू माफियाओ द्वारा नदी की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया गया है। बताया कि इस बात की शिकायत मिलने पर मापी के बाद 27 लोगों को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था।

नोटिस देने के बाद निर्धारित तिथि को जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। सीओ ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जमीन को फर्जी जमाबंदी कराने की बात भी सामने आई है। उन जमाबंदी की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी। इधर प्रशासन का बुलडोजर चलने से क्षति उठाने वाले परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। स्थानीय निवासी दिलीप दास ने बताया कि सालों पहले उनकी मां ने इस जमीन को खरीदा था।

इसी जमीन पर वह सरकारी मिला आवास भी बना रहे थे। मगर अब प्रशासन द्वारा जमीन खाली कराने के कारण उनके सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उनके सर से छत छिन गया है, जिससे पूरा परिवार परेशान है। उन्होंने कहा प्रशासन गलत तरीके से जमीन बेचने वालों के विरुद्ध कारवाई करे और उन्हे न्याय दिलाने का काम करे।

Exit mobile version