Site icon GIRIDIH UPDATES

द लीड फाउंडेशन व जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में तंबाकू सेवन से होने वाले बीमारियों से कराया अवगत

Share This News

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत द लीड फाउंडेशन व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जमुआ प्रखण्ड के पोबी, मिर्जागंज के निजी विद्यालयों में दल की अगुवाई कर रहे रूपलाल महतो के नेतृत्व में जीवंत,भावपूर्ण नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन से उत्पन्न होने वाले विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी गई।

मौके पर बीओआई बीसी युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से रोगग्रस्त होकर स्वयं के साथ पूरे परिवार का जीवन बर्बाद हो जाता है। बताया गया कि वर्तमान समय में युवावर्ग इसके शिकार हो रहे है। इससे बचने की ज़रूरत है। मौके पर उपस्थित गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी के प्रधानाचार्य जनार्दन राय, होली विजन मिर्जागंज के प्रबंधक टिंकू गुप्ता ने भी तम्बाकू से बचने का कोई गुर उपाय बताएं। कार्यक्रम में 8,9 व 10 वीं वर्ग के दर्जनाधिक विद्यार्थी मौजूद थे।

Exit mobile version