गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन द्वारा बाल शिक्षा मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया

Share This News

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा छोटी सी मुस्कान कार्यक्रम के तहत बरगंडा स्थित बाल शिक्षा मंदिर में सदस्यों के द्वारा कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें 300 छात्र-छात्राओं को प्रसाद स्वरूप हलुआ, खीर-पुड़ी सब्ज़ी का भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को वाटर बोतल, टिफ़िन बोक्स तथा पेन का विवरण किया गया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर घोष ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं में वाटर बोतल तथा टिफ़िन बोक्स मिलने से बार-बार पानी पीने के लिए बच्चे क्लास से बाहर निकलते थे वो बंद हो जाएगा और छात्र मन लगा कर पढ़ाई कर पाएँगे। लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के अध्यक्ष लायन महावीर जैन तथा सचिव दीपक जैन ने बताया की जून महीने से क्लब के द्वारा चलाये जा रहे “छोटी सी मुस्कान” कार्यक्रम के तहत कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भोजन के साथ वाटर बोतल का वितरण किया गया तथा भविष्य में सरकार के द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय के 5000 छात्र छात्राओं को भोजन के साथ सलूजा गोल्ड के निदेशक लायन अमरजीत सिंह के सहयोग से वाटर बोतल वितरण करने का तय किया गया है। ताकि बच्चे शुद्ध जल का प्रयोग कर सकें।

आज कार्यक्रम को सफल बनाने में सयोजक ला० अनिल अग्रवाल, ला० अनुराग जालान, ला० दीपक जैन, ला० अनूप तुलस्यान, ला० अमित जालान, ला० अमरजीत सिंह, ला० संजय भुदोलिया, लाo अनुराग जालान के साथ ला० प्रदीप डोकानिया, ला० संजय जैन, ला० महावीर जैन, ला० दीपक मोदी, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष ला० सुनील मोदी, ला० अशोक बगडिया,

राहुल केडिया अंकित सराओगी, प्रकाश गोयनका, रतन गुप्ता, संजय डंगायच, साहिल कुमार आदि के साथ लायंस क्लब आफ गिरिडीह सनसाईन के अध्यक्ष ला० प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला० अक्षय केडिया, ला० सूरज टिबरेवाल, ला० सुमित भुदोलिया, ला० अंकित भुदोलिया, ला० खुसबू टिबरेवाल, ला० सोनल खंडेलवाल, ला० आकृत्ति केडिया, ला० प्रिया भुदोलिया, ला० मेघा भुदोलिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply