गिरिडीह झारखण्ड

गांवा सीएचसी के पुराने भवन में रखे दवा स्टोर रूम को किया गया सील, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीओ ने की कारवाई

Share This News

गिरिडीह। जिला के गांवा सीएचसी के पुराने अस्पताल भवन में रखे गए दवा के स्टोर रूम को सीओ अविनाश रंजन की अगुवाई में सील कर दिया गया। सीओ ने यह कारवाई वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर किया है। बताया गया की सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुराने बिल्डिंग में रखे गए दवा स्टोर रूम को सील कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गांवा सीएचसी में पदस्थापित क्लर्क प्रभात कुमार के द्वारा सीएचसी से दवा की पेटियों को निकाल कर अस्पताल के पुराने भवन के एक कमरे में रखा गया था।

जिसके बाद मामला प्रकाश में आने के बाद दवा रखे गए रूम को सील करने का आदेश दिया गया। हालांकि इस संबंध में जब क्लर्क प्रभात कुमार से पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया। बताते चलें कि गांवा सीएचसी के प्रभारी का तबादला सिविल सर्जन एसपी मिश्रा द्वारा फाइनेंशियल गड़बड़ी के कारण कर दिया गया है। जिसके बाद से कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी।

रिपोर्ट – शुभम चंद्रवंशी