Site icon GIRIDIH UPDATES

उसरी नदी पर बने नए पुल का 6 जून को होगा उद्घाटन, विधायक की अध्यक्षता में हुई एप्रोच सड़क निर्माण को लेकर बैठक

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह की लाइफ लाइन उसरी नदी पर बरगंडा स्थित पुराने पुल की जगह नए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नया पुल बनकर तैयार है और इस पुल का उद्घाटन 6 जून को किया जाएगा।

वहीं इस पुल में एप्रोच सड़क का निर्माण भी होगा। एप्रोच सड़क के निर्माण को लेकर शनिवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सदर अंचलाधिकारी, नगर थाना पुलिस के अलावा कई अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। बता दें कि उसरी नदी पर नया पुल बनकर तैयार है मगर एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य कुछ विवाद के कारण बाधित हो गया है।

इसी विवाद को सुलझाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में विधायक ने अंचलाधिकारी को सरकारी जमीन मापी करने का निर्देश दिया। मापी के बाद अधूरे एप्रोच सड़क के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इधर विधायक ने कहा पुराने जर्जर पुल को तोड़ कर नवनिर्माण कराया गया है। 6 जून को पुल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। पुल बन जाने से इलाके के लोगों को काफी सहूलत होगी।

Exit mobile version