गिरिडीह झारखण्ड

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहली बार गिरिडीह पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत देखे तस्वीरे

Share This News

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहली बार गिरिडीह पहुंचे. यहां गिरिडीह स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पर उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े के साथ किया गया.

इस दौरान सी एम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. सी एम चंपई सोरेन के साथ मंत्री बेबी देवी, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद, गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा बोकारो ओर धनबाद के डीसी मौके पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम स्थल पर सी एम का आदिवासी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया. मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सीएम को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

बता दें सीएम के कार्यक्रम को देखने और राज्य के मुखिया को सुनने के लिए गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. कार्यक्रम के माध्यम से सीएम चंपई सोरेन अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा.