नव वर्ष के आगमन को लेकर अभी से ही जिले के तमाम पर्यटक स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में वाटर फॉल में गिरिडीह जिले ही नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं और जमकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं।
बता दें कि जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में इन स्थान का नाम काफी मशहुर है। यही वजह है कि इन इस पर्यटक स्थल पर दिसंबर ही पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचने लगते है।
यहां पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए यहां कई प्रकार के झूले भी लगाये जाते है। वंही लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतेजाम किये गए है। वहीं पर्यटक स्थल के चारों और बैनर पोस्टर लगाकर सहायता नंबर को सार्वजनिक किया गया है और कंट्रोल रूम बनाकर अधिकारी को तैनात किया गया है।