गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह और बिहार के उत्पाद की टीम ने ड्रोन कैमरा के सहयोग से जंगल में मारा छापा, 6000 किलो जावा महुआ और 350 लीटर देशी जब्त

Share This News

गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के तिसरी-लोकायनयनपुर और थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र के कारीपहाड़ी में गिरिडीह और बिहार के नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से घने जंगल में ड्रोन कैमरा के मदद से सघन छापेमारी की है। बताया गया कि घना जंगल होने के कारण शराब भट्ठियों का पता नहीं चल पा रहा था। जिस कारण छापेमारी टीम द्वारा ड्रोन कैमरा के सहारे जंगलों का खाक छाना गया। तब जाकर घने जंगलों के बीच में संचालित देशी शराब की कई अवैध भट्ठियों का पता चल पाया।

जिसके बाद छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी और जवान कारीपहरी के बीच जंगल में कूच कर गए और ड्रोन कैमरा के सहारे छापेमारी करने लगे। छापेमारी में अवैध रुप से संचालित शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवं भट्टी को ध्वस्त किया गया और तैयार शराब को जब्त कर लिया गया है।

साथ ही अवैध संचालित 5 शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी में कुल जावा महुआ 6000 किलो ग्राम, तैयार शराब 350 लीटर को जब्त किया गया है।
छापेमारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। छापेमारी दल में अमित चौधरी, निरज कुमार, नवादा उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शशिभूसन कुमार, नीतिश कुमार समेत दोनों जिले के सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।