गिरिडीह। गिरिडीह का मशहूर पर्यटन स्थल उसरी वाटरफॉल में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ लग रही है। बरसात का मौसम होने के कारण उसरी फॉल में पानी का बहाव काफी तेज है। ऐसे में फॉल के बिल्कुल समीप जाने पर खतरे की आशंका बनी हुई है। वहीं उसरी फॉल में पर्यटकों के खड़े होने के लिए बनाए गए ढांचा का रेलिंग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
रेलिंग का ज्यादा हिस्सा टूट कर गिर गया है। लोग उस ढांचे पर जाकर यहां की खूबसूरत वादियों का नजारा करते हैं और फोटोग्राफी, सेल्फी का आनंद उठाते हैं। ऐसे में रेलिंग टूट जाने से यहां भी खतरा बना हुआ है और किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। इधर सुरक्षा के लिहाज से ना तो यहां किसी प्रकार का सावधानी बोर्ड लगाया गया है और ना ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार की व्यवस्था है।
पर्यटक उसरी फॉल में अपनी मर्जी के मुताबिक उधर उधर घूमते नजर आ रहे हैं। यहां घूमने पहुंचे कुछ पर्यटकों ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को सावधान करने के लिए बोर्ड लगाना जरूरी था। पर्यटक टूटे हुए रेलिंग के किनारे तक नहीं पहुंचे और पानी के तेज बहाव के समीप जाने से बचे इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से बोर्ड लगाकर या घेराबंदी कर सचेत करना बेहद जरूरी है।