गिरिडीह से बेंगाबाद जाने वाली मुख्य सड़क सिहोडीह के पास राहगीरों के लिए जानलेवा बन गयी है। सड़क जर्जर हाे जाने के कारण यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है। वहीं तेज बारिश के बाद जलजमाव से यह स्थल तालाब के रूप में परिवर्तित हाे गया।
सावन का महीना है और कांवरियों के वाहन इसी रास्ते से होकर बाबा बैधनाथ की नगरी जाते है और इसी सड़क से गिरिडीह कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं भी गुजरती है वहीं ये सड़क गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली के लिए भी जाता है। कहीं ऐसा न हो कि कोई बड़ा हादसा हो जाये और उसके बाद जिला प्रशासन की नींद खुले।