गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सर जेसी बोस की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत सांइस सेंटर का भ्रमण कराया गया

Share This News

सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय के नवम कक्षा की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अगुवाई में सर जेसी बोस साइंस सेंटर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने खुद को जेसी बोस से खुद को जोड़ते हुए साइंस सेंटर में उपलब्ध वैज्ञानिक उपकरणों का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्हें जानकारी दी गई की सर जेसी बोस ने ही पेड़ पौधे भी सांस लेते हैं, वह भी महसूस करते हैं से संबंधित वैज्ञानिक तथ्य की खोज की थी। इस दौरान छात्राओं ने म्यूजियम में मौजूद पेड़ पौधों के वृद्धि को मापने का क्रोसकोग्राफ जिसकी मूल मॉडल को देखा। जेसी बोस के रेडियो का मॉडल भी बच्चों ने देखा और उसका अवलोकन किया।

इस दौरान छात्राओं को सर जेसी बस की तिजोरी को दिखाया गया और बताया गया कि यह अब तक खुल नहीं सका है। इसके अंदर कौन सा रहस्य है आज भी एक रहस्य बना हुआ है।