Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में चोरों का आतंक जारी, जेवर दुकान का शटर तोड़ 20 लाख के जेवरात समेत डेढ़ लाख नगदी पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिनों चोरों द्बारा अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि अब लोगों में धीरे-धीरे ख़ौफ़ का माहौल बढ़ता जा रहा है।

बीती रात को भी चोरों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मेन रोड स्थित कमल ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर काटकर दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात के अलावे नगदी समेत बीस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है। घटना के बाबत भुक्तभोगी दुकान संचालक मनोज स्वर्णकार ने बताया कि सिहोडीह मेन रोड में उनकी कमल ज्वेलर्स नामक दुकान है, दिन की तरह कल रात को भी वह दुकान बंद करके घर चले गए थे, सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर कटा हुआ था और ताला टुटा हुआ था।

जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो पाया की सारा सामान बिखरा हुआ था और सोने-चांदी के जेवरात के अलावे करीब डेढ़ लाख नगदी व कीमती स्टोन समेत करीब बीस लाख से अधिक की संपत्ति गायब थी। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में सिहोडीह और पटेल नगर के इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पा रही है। ऐसे में अब आम लोगों में भी ख़ौफ़ का माहौल उत्पन्न होने लगा है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जितवाहन उराव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सदलबल मौक़े पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। एसडीपीओ जितवाहन उराव ने बताया की पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है, बहुत जल्द चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Exit mobile version