गिरिडीह। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन सोमवार को हवन पूजन के साथ हो गया। गणेश महोत्सव के अवसर पर शहरी इलाके के हुट्टी बाजार समेत अन्य स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजा खूब धूम धाम से की गई।
गणेश महोत्सव के समापन के दिन सभी पूजा पंडालों में हवन पूजन किया किया। नवयुवक समिति हूट्टी बाजार द्वारा आयोजित पूजा में पंडित पंचानंद पांडेय द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार के साथ हवन संपन्न कराया गया। हवन पूजन के बाद आरती की गई।
इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु हवन पूजन और गणेश आरती में शामिल हुए। बताया गया कि शाम को खूब धूम धाम से गाजे बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।