Site icon GIRIDIH UPDATES

युवाओं ने गिरिडीह के विकास के लिए लगाई दौड़, झंडा मैदान में हुआ रन फ़ॉर गिरिडीह का आयोजन

Share This News

गिरिडीह के झंडा मैदान से शनिवार सुबह गिरिडीह के विकास के लिए युवाओं ने दौड़ लगाई। आयोजनकर्ता शालिनी वैशख्यिर के नेतृत्व में शनिवार को रन फोर गिरिडीह का आयोजन किया गया। महिला व पुरुष वर्ग में 6 किमी व 3 किमी की दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमे प्रतिभागियों ने झंडा मैदान से आम बगान मैदान सिहोडीह तक दौड़ लगाई। विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। दौड़ से पहले बेटियों की सुरक्षा की शपथ प्रतिभागियों ने ली और राष्ट्रीय गान गया। वहीं इस दौरान गिरिडीह में रेल सुविधा की मांग को लेकर युवाओं ने हस्ताक्षर भी किया।

मौके पर “रन फ़ॉर गिरिडीह” कार्यक्रम की आयोजनकर्ता शालिनी वैश्कियार ने कहा की यह दौड़ गिरिडीह के विकास की दौड़ रही और यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम भी रहा गिरिडीह की धरती के लिए जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगो की सहभागिता रही। 6km पुरुष वर्ग में प्रथम रहे राजन कुमार और दूसरे एवं तीसरे स्थान पर धीरज सिंह एवं मोहम्मद शादाब क्रमशः रहे। महिला श्रेणी में प्रथम आशा कुमारी द्वितीय प्रीति कुमारी एवं तृतीय प्रीति वर्मा रहीं। ३ किलोमीटर पुरुष वर्ग में पंकज, सागर एवं पवन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे । महिला श्रेणी में प्रियंका, ऐश्वर्या एवं वर्षा कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रही।

वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में जय प्रकाश जी प्रथम, संजीत कुमार द्वितीय एवं नवीन कुमार सिन्हा तृतीय रहे। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में आराधना देवी प्रथम, तनुजा सहाय द्वितीय एवं निर्मला देवी तृतीय स्थान पर रहकर सम्मान प्राप्त किया। अंडर sixteen girls में ज्योत्सना प्रथम, अनुशा द्वितीय एवं मानसी तृतीय रहीं।
“रन फ़ॉर गिरिडीह” में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रखा गया था। कार्यक्रम की सफलता मे उत्कर्ष पाण्डेय, रोशन सिन्हा,शिवपुजान कुमार, गुड्डू यादव, अमन सिन्हा, तान्या, कंचन देवी, पंकज गुप्ता, सोना प्रकाश, मनीष विनायक, अरुण गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता,गौतम भदानी, संजय भदानी, युवराज की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version