Site icon GIRIDIH UPDATES

लगातार झमाझम बारिश से जान माल को खतरे की आशंका, गिरिडीह पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

Share This News

गिरिडीह। जिला भर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं लगातार झमाझम बारिश के कारण नदी तालाब एवं अन्य जल स्त्रोतों में पानी भर गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बहाव तेज हो गया है।

ऐसे में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने जिला वासियों से बारिश में सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस द्वारा अपील किया गया है कि लोग नदियों के किनारे नहीं जाएं और डैम, तालाब, वाटरफॉल जैसे जगहों पर जाने से बचे। खास कर निचले स्थानों पर जाने से बचे। चूंकि बारिश के कारण जल स्तर बढ़ जाने के साथ साथ मिट्टी काफी गीली हो गई है।

इस परिस्थिति में किनारे पर जाने से मिट्टी धसने का खतरा बना हुआ है। पुलिस द्वारा कमजोर और क्षतिग्रस्त घरों में भी लोगों को नहीं रहने की हिदायत दी गई है। ताकि किसी प्रकार से जान माल को खतरा नहीं पहुंचे। गिरिडीह पुलिस कप्तान द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि पुलिस हमेशा लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। मगर आम लोगों को भी सावधानी बरतना जरूरी है।

Exit mobile version