झारखंड़ में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। आज भी अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे दोपहर में कड़ी धूप के कारण लोगों को गर्मी और उमस का एहसास होगा। ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले 2-3 दिनों तक लगातार बनी रहेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सात अक्टूबर तक के लिए कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। हर दिन की तरह धूप में गर्मी होगी। एक दो दिन हल्के दर्जे की बारिश स्थानीय मौसम परिवर्तन की वजह से हो सकती है।