गिरिडीह शहर में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा है. पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
देर रात को भी शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर के पुजारी गोपाल पांडेय मंदिर का ताला खोलने के लिए पहुंचे.
इसके बाद चोरी की घटना की सूचना पूजा समिति के पदाधिकारियों को दी गयी. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पूजा समिति के संजय कुमार सिन्हा, राजकमल राज, रंजय बरदियार, पिंटू कुमार, रंजीत समेत अन्य सदस्य भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया गया कि मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और इलाके में गश्ती तेज करने की मांग की है.