गिरिडीह झारखण्ड

डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का तृतीय एवम अंतिम प्रशिक्षण हुआ आयोजित

Share This News

डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त आज दिनांक 01.09.2023 को सर जे.सी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह एवम प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतदान कर्मियों का तृतीय एवम अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कुल निर्धारित 1640 मतदान कर्मियों में से 1626 कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र पर पहुचकर मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेन्टर अनुमंडल कार्यालय डुमरी सभी मतदान कर्मियों को सुबह 6 बजे तक पहुंच जाना है, जिसके लिए सभी प्रखंड मुख्यालय से बस की व्यवस्था की गई है एवं गिरिडीह प्रखंड के लिए झंडा मैदान गिरिडीह से सुबह 5:00 बजे बस खुलेगी। मतदान कर्मियों को सर्वप्रथम डिस्पैच सेंटर पर कार्मिक में योगदान देना है जिससे उनको उनके बूथ का पता चल जाएगा ।

सभी मतदान कर्मी पंडाल में निर्धारित स्थान बूथ टेबल – कुर्सी पर स्थान लेंगे। यात्रा भत्ता के एडवांस राशि उन्हें टेबल पर ही प्राप्त होगी। इस बीच पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम एवम सामग्री प्राप्त कर लेंगे एवं पुनःटेबल पर आकर सामग्री मिलान तथा एडवांस प्राप्त करेंगे। के बी उच्च विद्यालय के मैंदान में अपने कलस्टर के लिए निर्धारित वाहन से प्रस्थान करेंगे। 5 सितंबर को सुबह जल्द शुरुआत करनी है।

रुट चार्ट को फॉलो करते हुए सेक्टर अफसर के नेतृत्व में पद यात्रा करते हुए सुबह 5 बजे तक बूथ पर पहुँचेगे।सुरक्षा मापदंडों के लिए पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश का पालन किया जाएगा ।मतदान कर्मियों को ईवीएम को कनेक्ट कर मॉक पोल्ल का प्रशिक्षण दिया गया एवम महत्वपूर्ण प्रपत्रों को भरने बताया गया। मास्टर ट्रेनर के रूप में आदित्य झा, विजेंद्र सेठ, मनोज राय रामदेव प्रसाद वर्मा, सलीम अंसारी, संजीव कुमार, राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।