Site icon GIRIDIH UPDATES

कोरोना का टीका के नाम पर और पंजाब नेशनल बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, खंडोली मोड़ के पास बैठकर कर रहे थे ठगी

Share This News

साइबर अपराधियों के के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस बार प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के समीप साइबर अपराध कर रहे हैं तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिन तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें गांडेय थाना क्षेत्र के पदनाटांड़ निवासी साहिल अंसारी, नजमुल अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुर्री गांव निवासी प्रमोद यादव शामिल है। इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी कर रहे हैं।

इसी सूचना के बाद उन्होंने छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, आरक्षी अरुण कुमार एवं पुलिस लाइन के सशस्त्र पुलिस बल के साथ इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीनों साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ की गई तो इन तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि यह लोगों को कोरोना का टीका लगाने के एवज में सरकार से दस हजार रूपये दिलाने का लालच देकर और खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावे लोगों के व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने का एप्लीकेशन फाइल भेज कर निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे। साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि साइबर थाना पुलिस की टीम लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और लगातार पुलिस को सफलता भी मिल रही है।

Exit mobile version