खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता और उपविजेता हुए पुरस्कृत

Share This News

गिरिडीह। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में गिरिडीह इंडोर स्टेडिम में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. समापन समारोह में बतौर अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, डॉक्टर शिलेंद्र चौधरी, सुनील मोदी समेटनी लोग उपस्थित हुए. बताया गया की यह टूर्नामेंट अलग अलग वर्गों में विभाजित था. टर्नामेंट में अलग अलग वर्गों में 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में अंडर 11 बॉयज सिंगल्स में कृष्लय राज विजेता और समर्थ गुप्ता उपविजेता बने.

जबकि अंडर 11 डबल्स में अनिकेत गुप्ता और समर्थ गुप्ता की जोड़ी विजेता बनी तो अर्णव मोदी और शिवेन तरवे की जोड़ी उपविजेता रही. वहीं अंडर 11 गर्ल्स सिंगल्स प्रतियोगिता में निधि कुमारी ने जीत हासिल की तो दिशू गुप्ता दूसरे नंबर पर रही. प्रतियोगिता में अंडर 13 बॉयज सिंगल्स में डी राजवीर विनर बने तो अंकित कुमार रनर बने. अंडर 13 डबल्स में डी राजवीर और अंकित कुमार की जोड़ी ने जीत का खिताब अपने नाम किया तो राजीव रंजन और विपुल मंडल के नाम उपविजेता का खिताब गया. इधर अंडर 13 गर्ल्स सिंगल में सृष्टि प्रसाद ने खिताब अपने नाम किया तो प्रगति प्रणव दूसरे नंबर पर रहीं. अंडर 13 डबल्स में प्रगति प्रणव और आस्था जैन की जोड़ी ने जीत अपने नाम की तो राशि कुमारी और निधि कुमारी सेकंड आई.

अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स में शोमिली तरवे ने पहला स्थान पाया तो प्रगति प्रणव दूसरे नंबर पर रही. वही अंडर 15 बॉयज सिंगल्स में डी राजवीर ने प्रतियोगिता में बाजी मारी तो अंकित कुमार रनर बने. अंडर 15 बॉयज डबल्स में वरीशंक आर्य और डी राजवीर की जोड़ी ने जीत अपने नाम की तो अंकित कुमार और आदर्श यादव को उपविजेता का खिताब मिला. अंडर 19 गर्ल्स सिंगलस में प्रांजल कुमारी विनर हुई और कृतिका कृष्ण रनर बनी. वहीं अंडर गर्ल्स डबल्स में प्रांजल और शोमीली की जोड़ी को जीत हासिल हुई तो भूमि और कृतिका बानी को दूसरे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा. जबकि अंडर बॉयज डबल्स के विजेता और आदर्श पांडेय आदर्श विश्वकर्मा रहे. वहीं पुष्कर राज और प्रियम सेठ की जोड़ी उपविजेता रही.

इधर टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स के विजेता संतोष कुमार और उपविजेता रौशन कुमार बने. वेटरन ग्रुप 35 डबल्स में संजीव कुमार और समीर आनंद ने जीत का खिताब अपने नाम किया तो 45 सिंगल्स में सुनील बागेडिया ने जीत अपने नाम दर्ज की और दीपक कुमार दूसरे स्थान पर रहे. 45 डबल्स में नरेंद्र सिंह और गुरुविंद्र सिंह की जोड़ी ने जीत हासिल की तो दीपक और संतोष की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही. सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों हाथों मोमेंटो एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सलूजा गोल्ड टी एम टी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नव अल्ट्रा साउंड, शिवम होंडा, राहुल सेनेटरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में एसोसिएशन के सदस्य नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रोमल सिंह, समीर आनंद, संजीव कुमार, विकास रंजन सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.