खेल-कूद गिरिडीह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे गिरिडीह के तीन खिलाड़ी

Share This News

गिरिडीह के तीन युवा क्रिकेटरों का चयन कुआलालंपुर टी-20 बैश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में अरगाघाट के कौशल सिंह, पहाड़ीडीह बरवाडीह के मेराज खान और पावर हाउस निवासी निशांत कुमार हैं।

तीनों पूर्व में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। निशांत कुमार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो बिहार की रणजी टीम और रेलवे की ओर से खेल चुके हैं। कौशल सिंह स्पिनर गेंदबाज हैं और इंडियन रेलवे की टीम से जुड़े रहे हैं। वहीं मेराज खान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो 2023 में आइपीएल नेट बॉलर के रूप में चयनित हुए थे।

पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने इसे गिरिडीह में क्रिकेट के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। कहा कि वर्तमान में जिला क्रिकेट संघ स्थानीय स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित कर खिलाड़ियों को मंच दे रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में गिरिडीह से और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे।

Leave a Reply