गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क कोविड टीकाकरण का आयोजन

Share This News

आज गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा साहू समाज भवन, हुट्टी बाजार, गिरिडीह में सदर अस्पताल के सहयोग से दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण का निशुल्क कैंप लगाया। गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा यह पांचवां कैंप हैं। इस कैंप में कोविशिल्ड और कोवैक्सिन दिया गया। आज के कैंप में 300 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू (अधिवक्ता) ने कहा कि हमारे समाज के द्वारा यह पांचवा कैंप लगाया गया है ताकि गिरिडीह शहर के जरूरतमंद लोगों का टीकाकरण सुलभ तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि कोविद का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि जल्द से जल्द लोग टीका ले ताकि कोविंद को हराया जा सके। समाज के महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारे समाज के द्वारा हमेशा सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।

इसी कड़ी में आज का यह कैंप लगाया गया है। अभी तक हमारे समाज के द्वारा हजारों लोगों का निशुल्क टीकाकरण कराया गया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण प्रसाद साहू ने कहा कि गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा जो प्रदेश की एक जिला इकाई है, काफी संगठित और मजबूत है तथा हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि हमारा समाज के द्वारा कई बार निशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया गया है, जिसमें हजारों लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष हरगौरी साहू, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो० मुकेश कुमार साहा, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, विकास गुप्ता, सीताराम साहू, निरंजन साहू , पिंटू साव सहित समाज के कई लोगों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर अस्पताल के ए एन एम सुमन भारती, बबीता कुमारी, सरस्वती गुप्ता, निशांत, सुशील कुमार उज्जवल कुमार का सराहनीय योगदान रहा।