गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी दक्षिणी भाग आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को गर्भवती,धातृ माताओं व बच्चों का आवश्यतानुसार प्रतिरक्षण टीकाकरण किया गया ए एन एम मंजू कुमारी द्वारा टीकाकरण का महत्व,लाभ व टीकाकरण से वंचित रहने पर इसके नुकसान की जानकारी दिया गया।
आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी,सहिया संगीता यादव ने विभिन्न प्रकार के बीमारियों के लक्षण,कारण व बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि नियमों का धरातलीय अनुपालन करने से बीमारियों से बचाव होता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ प्रबंधन समिति सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय,डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव ने भी ग्रामीणों को जागरूक किये। उक्त अवसर पर अन्य ग्रामीण मौजूद थे।