आज से गिरिडीह के सभी पंचायतों में कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरू
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्य का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज से जिले के सभी पंचायतों में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। सभी पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जहां 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभुकों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर 45 से 59 वर्ष तक के वैसे लाभुक जो किसी भी बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है। उक्त सभी टीकाकरण स्थलों पर 100-100 लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिका लगाया जा रहा है। सभी पंचायतों में टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है तथा टीकाकरण कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।