नगर भवन गिरिडीह में मेगा टीकाकरण कैम्प का हुआ आयोजन, 18 से 44 एवं 45+ वर्ष के लोगो को लगाया गया टिका
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी टीका केंद्रों में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। सभी योग्य लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में 45 वर्ष एवं उससे ऊपर तथा 18 से 44 वर्ष के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। गिरिडीह जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी टीकाकरण केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से सभी योग्य लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। उपायुक्त के निर्देश पर आज से जिले के शहरी क्षेत्र में नगर भवन, गिरिडीह में 45+ एवं 18 से 44 वर्ष के लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। जहां 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के नागरिकों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। तथा 18 से 44 वर्ष के योग्य लाभुकों को पंजीकरण कर स्लॉट बुक करना अनिवार्य होगा।
18 से 44 आयु वर्ग वाले सभी पंजीकृत लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर काफी उत्साह एवं जोश का माहौल दिख रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर व अन्य सुविधाओं को बहाल किया गया है ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। जिले के सभी प्रखंडों में संचालित टीकाकरण केंद्रों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उचित पालन सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।