गिरिडीह झारखण्ड

महाअभियान:- टीकाकरण अभियान के प्रति जन समुदाय को जागरूक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता

Share This News
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सकें। उपायुक्त के निदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। प्रखंड प्रशासन लगातार बैठकें कर वैक्सिनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु उचित प्रयास कर रही है। साथ ही वैक्सिनेशन कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा शिक्षकों, पीडीएस दुकानदारों, धर्मगुरुओं एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक कर वैक्सिनेशन को बढ़ाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में शिक्षकों एवं पीडीएस दुकानदारों को अहम भूमिका निभाने की अपील की गई। बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर हस सम्भव प्रयास किये गए हैं। टीकाकरण को लेकर जिला अंतर्गत सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने की आवश्यकता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक करने में शिक्षक एवं पीडीएस दुकानदार सूत्रधार बनें। बैठक में शिक्षकों, पीडीएस दुकानदारों, धर्मगुरुओं एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को वैक्सिनेशन को लेकर ग्राम सभा में लोगों को व्यापक तौर पर जागरूक करें। टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भ्रांतियां व अपुष्ट जानकारी लोगों के बीच नकारात्मक वातवरण का निर्माण कर रही है। इसलिए हमें हर स्तर पर बेहतर कार्य योजना बनाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिससे आमजन सरल रूप से इसकी उपयोगिता से अवगत हो सकें।