गिरिडीह में बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह में बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत
Share This News
न्यूमोकोकल कांजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) के नियमित टीकाकरण को अभियान में शामिल कर लिया गया। जिला स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र, गार्डेनर गली में सिविल सर्जन के द्वारा बच्चे को पीसीवी का टीका लगाकर पीसीवी वैक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया। हर साल बच्चों को नियमित रूप से अब यह टीका लगाया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि यह टीका न्यूमोनिया, मेनिनजाइटिस जैसी बीमारियों से बच्चों की पूरी सुरक्षा करेगा। 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दरों में भी कमी आएगी।
इसलिये आज से नियमित टीका के तहत सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा। न्यूमोकोकल कांजुगेट टीकाकरण निमोनिया पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। बरसात का मौसम आते ही संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के अलावा बच्चों को निमोनिया से भी सुरक्षित रखने का प्रयास जिले में तेजी से शुरू हो गया है। इसी क्रम में निमोनिया से बचाव के लिए जिले के टीका के लिए पात्र सभी बच्चों का पीसीवी टीकाकरण किया जाएगा।