जमुआ प्रखंड के अंतर्गत तारा पंचायत के ग्राम तारा में टाइम मोशन स्टडी टीम के द्वारा जांच किया जिसने मजदूरों की कार्य करने की क्षमता एवं मजदूरी भुगतान बढ़ाने की संदर्भ में मजदूरों से जांच की गई मिट्टी की कटाई को एवं धुलाई को काट रहे मजदूरों की कार्य क्षमता को देखते हुए मजदूरी बढ़ाने के लिए राज्य से टीम को जांच के लिए भेजा गया था
मनरेगा से चल रहे योजनाओं की निरीक्षण एवं मजदूरों की कार्य करने की क्षमता का भी जांच पड़ताल की गई मजदूरों की उम्र का भी कार्य करने की क्षमता का भी टीम द्वारा पूछताछ की गई मजदूर की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्षों तक की मजदूर कार्य करते हुए जांच में मिला जिसमें महिला एवं पुरुष एवं विकलांग लोग को भी कार्य करने शामिलित करने के दिशा निर्देश दिया गया
मनरेगा कार्य स्थल पर कई तरह की मनरेगा मजदूर को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं का भी निरीक्षण किया गया मौके पर मेडिकल किट एवं पेयजल के लिए पानी एवं मग और छांव के लिए सेड के भी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया मौके पर उत्पल आनंद एवं नीतीश कुमार (टी एम एस टीम) एवं रोजगार सेवक विपिन कुमार सेठ अभियंता उत्तम कुमार रजक बीएफ टी रंजीत कुमार निरीक्षण में मौजूद थे ।