Site icon GIRIDIH UPDATES

टाइम मोशन स्टडी टीम ने तारा में किया सूक्ष्म जाँच

Share This News

जमुआ प्रखंड के अंतर्गत तारा पंचायत के ग्राम तारा में टाइम मोशन स्टडी टीम के द्वारा जांच किया जिसने मजदूरों की कार्य करने की क्षमता एवं मजदूरी भुगतान बढ़ाने की संदर्भ में मजदूरों से जांच की गई मिट्टी की कटाई को एवं धुलाई को काट रहे मजदूरों की कार्य क्षमता को देखते हुए मजदूरी बढ़ाने के लिए राज्य से टीम को जांच के लिए भेजा गया था

मनरेगा से चल रहे योजनाओं की निरीक्षण एवं मजदूरों की कार्य करने की क्षमता का भी जांच पड़ताल की गई मजदूरों की उम्र का भी कार्य करने की क्षमता का भी टीम द्वारा पूछताछ की गई मजदूर की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्षों तक की मजदूर कार्य करते हुए जांच में मिला जिसमें महिला एवं पुरुष एवं विकलांग लोग को भी कार्य करने शामिलित करने के दिशा निर्देश दिया गया

मनरेगा कार्य स्थल पर कई तरह की मनरेगा मजदूर को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं का भी निरीक्षण किया गया मौके पर मेडिकल किट एवं पेयजल के लिए पानी एवं मग और छांव के लिए सेड के भी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया मौके पर उत्पल आनंद एवं नीतीश कुमार (टी एम एस टीम) एवं रोजगार सेवक विपिन कुमार सेठ अभियंता उत्तम कुमार रजक बीएफ टी रंजीत कुमार निरीक्षण में मौजूद थे ।

Exit mobile version