गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में 13 अगस्त को निकाली जाएगी 75 मीटर तिरंगा यात्रा

Share This News

गिरिडीह में सामाजिक संगठनों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त को 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रही भाजपा नेत्री शालिनी वैशख्यिर ने गिरिडीह के बस स्टैंड रोड स्थित नए परिसदन भवन में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया गया कि आज़ादी के 75 वां वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में सभी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है।

इसलिए इस यात्रा में 75 मीटर लम्बे तिरंगे को हाथों में थाम कर सभी झंडा मैदान से पदयात्रा के लिए निकलेंगे। इस रथयात्रा में रानी लक्ष्मी बाई भारत माता के रथ की अगुआई करेगी। यह कार्यक्रम झंडा मैदान में 13 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी वैशख्यिर के अलावा रणधीर कुमार गुप्ता, पुष्पा शक्ति, बिनोद केशरी, गोपाल दास भदानी,अरुण गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, उत्कर्ष पांडेय, श्रेयांस सिन्हा मौजूद थे।