गिरिडीह। डुमरी थाना अंतर्गत बीते 26 दिसंबर को हुई जोधन महतो हत्याकांड का खुलासा डुमरी पुलिस ने कर लिया है. पुलिस टीम द्वारा इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में डुमरी थाना क्षेत्र के अंबाडीह निवासी मैघलाल महतो, होरिल कुमार महतो, घुठियागढ़ा निवासी जितेंद्र महतो, मंगलुआहार निवासी तालेश्वर कुमार उर्फ भगनू महतो शामिल है. गिरफ्तार चार आरोपियों में मेघलाल महतो का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास है.
इस संबंध में बताया गया की मृतक के गांव के रहने वाले जितेंद्र महतो ने पुरानी दुश्मनी और जादू टोना से तंग आकर हत्या की साजिश रची थी. जितेंद्र महतो ने अपने साढू होरील महतो और उसके दोस्तों को 60 हजार रुपए में जोधन महतो के हत्या की सुपारी दी थी. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से जोधन महतो की हत्या कर शव को डुमरी थाना अंतर्गत तेलखरा के समीप कड़ढजोबरा पुल के पास सड़क किनारे फेंक दिया था. शव मिलने के बाद जिला के एस पी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर हत्याकांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने तकनीकी और मानवीय सूत्रों के माध्यम से हत्याकांड का खुलासा किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल के क्रम में हत्याकांड में प्रयुक्त लाठी, मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किया है. सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.