गिरिडीह मोहनपुर की रहने वाली प्रदीप दास की पुत्री शिवानी कुमारी ने दिल्ली के विवांता में आयोजित टिस्का मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस झारखंड का खिताब जीता है। शिवानी की इस सफलता के बाद जिले के साथ-साथ परिजनों में हर्ष का माहौल है। शिवानी मूल रूप से गिरिडीह के मोहनपुर की रहने वाली है और वह इंटर की पढाई करने के बाद अपने घर पर ही मेडिकल ऑर मॉडलिंग की तैयारी कर रही है। शिवानी ने बताया कि उसे मॉडलिंग का काफी शोक है।
बताया कि टिस्का की ओर से जब मिस्टर और मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन हुआ तो उसने ऑडिशन में भाग लिया जिसके बाद उसका सलेक्शन हो गया। ऑडिशन 2020 में हुआ और फिर सलेक्शन होने के बाद घर ही तैयारी करना शुरू कर दिया। बताया कि दिल्ली के विवांता में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। झारखंड से मात्र तीन हीं प्रतिभागी शामिल हुई थी जिसमें गिरिडीह, देवघर और डालटनगंज के प्रतिभागी शामिल थी। जिसमें उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। बताया कि इस सफलता के बाद वह अब आगे मॉडलिंग के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। बताया कि मिस झारखंड का खिताब जीतने के बाद अब उसे एक साल तक कान्ट्रेक्ट मिल गया है जिसमें उसे कभी भी फोटो शूट, वेब सिरिज में काम करने का मौका मिलेगा। इधर शिवानी के इस सफलता के बाद मां सरिता देवी, बहन सुमन कुमारी, भाई सुप्रिमित आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।