गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान

Share This News

दुर्गापूजा के मद्देनजर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज गिरिडीह में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी के साथ नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम गिरिडीह की मुख्य सड़क पर उतरी और न सिर्फ अतिक्रमणकारियों को हटाया, बल्कि उनका चालान भी काटा।

इस दौरान शहर के बस स्टैंड रोड से लेकर अम्बेडकर चौक तक सड़क के किनारे दुकान लगा कर जाम लगाने वाले दुकानदारों और बाइक चालकों को खदेड़ा गया और दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए सड़क के किनारे दुबारा दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया गया। डीएसपी संजय राणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए अभी लगातार ये अभियान चलेगा और कार्रवाई की जाएगी।